अवैध रेत उत्खनन को रोकने रीवा आईजी और कमिश्नर पहुंचे सीधी

लॉक डाउन के दौरान अवैध रेत उत्खनन की खबरें लगातार मिलती रही। पुलिस की कार्यवाही के बाद भी रेत माफिया जिलेभर में सक्रिय रहे। एक के बाद एक शिकायत के बाद रीवा कमिश्नर और आईजी चंचल शेखर द्वारा सोन नदी में हो रहे रेत के अवैध उत्खनन पर कार्यवाही की गई। कमिश्नर रीवा और आईजी चंचल शेखर सीधी पहुंचे जहां पर उन्होंने सभी जिला अधिकारी और मैदानी अधिकारियों से इस बारे में चर्चा की और उनके साथ मिलकर एक कार्य योजना तैयार की जिसके तहत रेत माफिया को पकड़ा जा सकेगा। आईजी चंचल शेखर ने बताया कि उनका पूरा फोकस सोन नदी में हो रहे अवैध उत्खनन पर है इस कार्य योजना के तहत वह रेत माफिया को पकड़ने में अवश्य ही कामयाब होंगे।
Comments (0)