सतना जिले के मैहर में तालाब में नहाने गए तीन मासूम बच्चों की हुई मौत

मौके पर पहुंची पुलिस मामले के जाच में जुटी

सतना जिले के मैहर में तालाब में नहाने गए तीन मासूम बच्चों की हुई मौत

सतना जिले के मैहर में तालाब में नहाने गए तीन मासूम बच्चों की मौत हो गई, घटना मैहर के नादान थाना क्षेत्र के जूरा ग्राम की हैं, मौके पर पहुंची पुलिस मामले के जाच में जुट गई हैं| मध्यप्रदेश के सतना जिले के मैहर के नादान थाना क्षेत्र जूरा ग्राम में उस वक्त हड़कंप मच गया था, जब घर से खेलने के लिए निकले तीन मासूम की पंचायत द्वारा बनाये गये तालाब में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई |

जानकारी के मुताबिक तीनो मासूम जूरा ग्राम के निवासी हैं, तीनो साकेत परिवार के है, आज मासूम घर से कुछ दूरी पर पंचायत द्वारा बने तालाब के पास खेलने गए थे, तभी बच्चों ने खेल खेल ने तालाब नहाने चले गए, इसी बीच तीनो मासूम पानी की गहराई में फस गए, जिसकी वजह 2 मासूमो की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, वहीं तीसरे बच्चे की अस्पताल में उपचार के दौरान एक मौत हो गई, घटना की जानकारी जिला एवं पुलिस प्रशासन को दी गई, जानकारी मिलते है मौके पहुंचे मैहर एसडीएम द्वारा तीनों परिवार को 50 हजार रुपये अंत्योष्टि के लिए तत्कालीक सहायता राशि दी गई, और 4- 4 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की ।