खेत की रखवाली कर रहे पिता-पुत्र पर जंगली सुअर ने किया हमला, पिता की मौत

रीवा| सोहागी थाना के सोनौरी पुलिस चौकी क्षेत्र के ढखरा गाँव में बुधवार की शाम में खेत की रखवाली कर रहे पिता-पुत्र पर अचानक से जंगली सुअर ने धावा बोल दिया| हमले में पिता की मौत हो गयी है तथा पुत्र का चाकघाट अस्पताल में इलाज चल रहा है| पुलिस के अनुसार, ढकरा निवासी 47 वर्षीय पंचकेश हरिजन अपने 15 वर्षीय बेटे रामसुदीप के साथ खेत में बनी मडैया में बैठकर खेत की रखवाली कर रहे थे| तभी अचानक से जंगली सुअर ने हमला कर दिया| शोर मचाने पर आसपास के लोग दौड़े लेकिन सुअर भाग निकला| हमले में घायल पिता-पुत्र को अस्पताल ले जाया गया जहाँ पिता की मौत हो गयी तथा पुत्र का अभी इलाज चल रहा है| पुलिस के अनुसार, मृतक का पोस्टमार्टम गुरुवार को होगा|
Comments (0)