घायल युवक के लिए मसीहा बन कर आए सोनू सूद

मोगा-पंजाब| पंजाब की मोगा सीट से चुनाव लड़ रही बहन के लिए चुनाव प्रचार करने आए बॉलीवुड स्टार सोनू सूद सड़क किनारे कार में जख्मी पड़े युवक के लिए मसीहा बनकर आए| सोनू सूद रात को वहां से गुजर रहे थे। तब मोगा स्थित कोटकपूरा बाईपास में उन्होंने देखा कि एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। उन्होंने तुरंत साथियों की मदद से कार का सेंटर लॉक खुलवाया। इसके बाद युवक को बाहर निकाला और अपनी कार में बैठाकर अस्पताल ले गए। वहां युवक का इलाज कराया।
लॉकडाउन के समय चर्चा में आए सोनू
कोरोना काल में लोगों की सहायता करके सोनू सूद खूब चर्चा में आए। तब लॉकडाउन में बाहर फंसे लोगों को उनके घर पहचानें का प्रबंध किया और कोरोना मरीजों के इलाज से लेकर उनके परिवार की जरूरतों का खर्च उठाया था| इस तरह सोनू सूद लोगों के दिल में बस गये|
कांग्रेस की टिकट पर मोगा से चुनाव लड़ रही है बहन
कांग्रेस पार्टी ने सोनू सूद की बहन मालविका सूद को पंजाब के मोगा से टिकट दिया है| इसके लिए अपने मौजूदा विधायक हरजोत कमल तक को दरकिनार कर दिया इस नाराजगी की वजह से हरजोत कमल अब भाजपा में शामिल होकर मोगा से ही चुनाव लड़ रहे हैं।सोनू सूद बहन के चुनाव प्रचार के लिए पंजाब आए हुए हैं|
Comments (0)