गैर कानूनी तरीके से ट्रांसपोर्टरों ने किया कोयला डंप

कलेक्टर के निर्देश पर हुई छापेमार कार्यवाही

गैर कानूनी तरीके से ट्रांसपोर्टरों ने किया कोयला डंप

कई कोयला खदानों से कोयला परिवहन कर अपने फायदे के चक्कर मे ट्रांसपोर्टर मनमाने तरीके से कई गांव में कोयला डंप कर आस पास के दर्जनों गांव के लोगो का जीना मुश्किल कर दिया है  NGT के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए रेलवे साइड से दूर बरगवां , gondvali , म्हदेईया , गोरबी सहित कई जगहों पर व्यापक पैमाने पर स्टॉक किया गया था जिससे उड़ने वाली धूल घरों, दुकानों , सड़को , खेतो , खलिहानों में कोयले की मोटी परत जमा होने से आम लोगो को भारी परेशानी हो रही थी , साथ ही निर्माणधीन NH 39 के किनारे भी कोयला डंप किया गया था । ग्रामीणों की शिकायत पर कलेक्टर राजीव रंजन मीणा ने 5 सदस्यीय टीम गठित की और तत्काल छापेमारी के कड़े निर्देश दिये , गठित टीम में जिला खनिज अधिकारी AK राय , sdm चितरँगी नीलेश शर्मा , पर्यावरण नियंत्रण बोर्ड जिला अधिकारी नीरज बर्मा , तहसीलदार जान्हवी शुक्ला , खनिज इंस्पेक्टर M.N. तिवारी , इंस्पेक्टर कपिल मुनि शुक्ला, रेलवे और NCL के अधिकारियों की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर 8 ट्रांसपोर्टरों के ठिकानों से 41 हजार 500 मिट्रिक टन कोयला जब्त किया है जिसकी बाजारू कीमत 8 करोड़ आंकी गयी है , अभी और भी ठिकानों पर छापेमारी जारी रहेगी , इस बड़ी कार्यवाही से हड़कंप मचा हुआ है ।