बिजली विभाग के कर्मचारी की सड़क हादसे में इलाज के दौरान मौत

सिंगरौली जिले के सरई में पदस्थ एक बिजली विभाग के कर्मचारी की सड़क हादसे में इलाज के दौरान दर्दनाक मौत हो गई मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने सरई थाने के गजरा बहरा इलाके में सड़क पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया, यह पूरा मामला 14 जनवरी का है जब बिजली विभाग के कर्मचारी सुंदरलाल अग्रहरि को गांव के ही आशीष वैश्य ने लापरवाही पूर्वक मोटरसाइकिल चलाकर ठोकर मार दी थी इसमें सुंदर लाल अग्रहरि गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए बनारस भेजा गया था और वहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई, आज सुबह जैसे ही शव सिंगरौली पहुंचा परिजनों ने गजरा बहरा इलाके में सड़क पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया, परिजनों की मांग है कि लापरवाह चालक आशीष के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए इस दौरान वहां काफी संख्या में परिजन और स्थानीय ग्रामीण जन भी मौजूद रहा| मौके पर पहुंची पुलिस लगातार मृतक के परिजनों को समझाने के बाद भी मृतक के परिजन आरोपी युवक पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग पर अड़े रहे तहसीलदार और टी आई सरई मौके पर पहुँच कर जाम खुलवाया और परिजनों को चार लाख मुआवज़ा देने का आश्वासन दिया और मामले पर उचित कार्यवाही करने का आश्वासन भी दिया।
Comments (0)